Sonbhadra News : अलाव तापते समय बुजुर्ग दंपति के झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत, पति बाल-बाल बचा
तगाड़ी में अलाव जलाकर ताप रहा था कि बुजुर्ग महिला ने तापने के लिए पुआल डालते ही पूरे झोपड़ी में आग लग गया जिसमें बुजुर्ग महिला जाशो देवी 73 वर्ष झोपड़ी समेत पूरी तरह से जलकर मौत हो गई ।

sonbhadra
9:38 PM, January 18, 2026
पी के विश्वकर्मा (संवाददाता)
० ग्राम पंचायत कचनरवा के हडवरिया की घटना
० पूर्व ब्लाक प्रमुख की चाची थी जाशो देवी
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला हडवरिया निवासी बुजुर्ग दंपति जाशो देवी 73 वर्ष व पति जगन राम प्रतिदिन की भांति अपने घर के सामने बनी झोपड़ी में रविवार की सांय 6.30 बजे दोनों तगाड़ी में अलाव जलाकर ताप रहा था कि बुजुर्ग महिला ने तापने के लिए पुआल डालते ही पूरे झोपड़ी में आग लग गया जिसमें बुजुर्ग महिला जाशो देवी 73 वर्ष झोपड़ी समेत पूरी तरह से जलकर मौत हो गई । वहीं पति जगन राम किसी प्रकार बाहर निकल आए जो बाल-बाल बच गए, झोपड़ी में आग लगते ही इस पड़ोस के लोग दौड़कर किसी प्रकार घंटे भर मशक्कत के बाद आग बुझाते तब-तक बुजुर्ग महिला झोपड़ी समेत ख़ाक हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोन पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मृतक महिला पूर्व प्रमुख वंशीधर के चाची थी। घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण व ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए प्रतिदिन दंपति अपने झोपड़ी में अलाव जलाकर ताप्ती थी, अचानक तेज लौ निकलने से घटना घटी।



