Sonbhadra News : शार्टसर्किट से खलिहान में लगी आग, जलकर ख़ाक
स्थानीय थाना क्षेत्र के करनवाह गांव में रविवार को 1:30 बजे दिन में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से तीन बीघा का खलिहान में रखा धान और 16 बीघे का पुआल जलकर खाक हो गया।

sonbhadra
8:45 PM, December 14, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
★आग से खलिहान में रखा 3 बीघे का धान व 16 बीघे का पुआल जलकर हुआ खाक
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के करनवाह गांव में रविवार को 1:30 बजे दिन में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से तीन बीघा का खलिहान में रखा धान और 16 बीघे का पुआल जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी राबिन सिंह ने बताया की वे अपने खेत की बुवाई कर रहे थे इस दौरान घर के कुछ ही दूरी पर खलिहान में रखे धान से धुआं उठने की जानकारी मिली उन्होंने डायल 112 पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास नाकाफ़ी रहा। जबतक फ़ायर ब्रिगेड के पहुँचते पहुँचते खलिहान में मड़ाई कर रखा गया धान जलकर खाक हो चुका था। फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने धधक रही आग को बुझाया।



