Sonbhadra news : शॉर्ट सर्किट से रेलवे क्वार्टर में लगी आग, सामान जलकर राख
रेलवे सफ़ाई कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 264/A में मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

sonbhadra
6:37 PM, November 25, 2025
घनश्याम पांडेय / विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन। रेलवे सफ़ाई कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 264/A में मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह क्वार्टर रेलवे कर्मी सोहन पासवान का सरकारी आवास है। जानकारी के अनुसार कुछ घंटों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित थी, इसी बीच अचानक बिजली आने से क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग भड़क उठी। धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे के अंदर आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए मेन बोर्ड का स्विच बंद कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे में कमरे में रखा फ्रीज समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया।घटना के समय सोहन पासवान विभागीय कार्य से बाहर गए हुए थे, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। समय रहते आग नियंत्रित कर लिए जाने के कारण क्वार्टर के अन्य हिस्सों और आसपास के क्वार्टरों को किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग से मांग की है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए पुरानी वायरिंग की जांच कर आवश्यक सुधार कराए जाएँ, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



