Shahjahanpur news : तीन दिन पहले गन्ने के खेत के कुएं में मिला था तेंदुआ अब खेत में मिला तेंदुए का बच्चा
खुटार क्षेत्र के ग्राम सौंफरी में गन्ने के खेत में तेंदुए का बच्चा भी मिला है जिसे देखकर लोग आश्चर्य जनक स्थिति में हैं

shahjahanpur
5:39 PM, November 25, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। मंगलवार को खुटार क्षेत्र के ग्राम सौंफरी में गन्ने के खेत में तेंदुए का बच्चा भी मिला है जिसे देखकर लोग आश्चर्य जनक स्थिति में हैं लोगों का कहना इससे पता चलता है कि तेंदुआ इस क्षेत्र में काफ़ी दिनों से रह रहा था लेकिन वनविभाग के कर्मचारी उनकी बात का अनसुना कर रहे थे अनुमान लगाया जा रहा है कि मादा तेंदुए ने गन्ने के खेत में ही बच्चों को जन्म दिया होगा। ग्रामीणों ने तेंदुए के बच्चे के मिलने की जानकारी वनविभाग के कर्मचारी व अधिकारी को दे दी है।



