Sonbhadra news : 6 वर्षीय बालक के लापता मामले में तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज, खोजबीन में जुटी पुलिस
बालक सचिन कुमार बुधवार की सुबह में घर से बाहर निकला जो कुछ समय बाद भी घर नहीं पहुंचने जिसे परिजन द्वारा खोजबीन करने जुटे रहे शाम हो गया ।

sonbhadra
7:01 PM, January 9, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) थाना चोपन क्षेत्र के सलाईबनवा रेलवे स्टेशन के पास निवासी रामनिवास का 6 वर्षीय बालक सचिन कुमार बुधवार की सुबह में घर से बाहर निकला जो कुछ समय बाद भी घर नहीं पहुंचने जिसे परिजन द्वारा खोजबीन करने जुटे रहे शाम हो गया। लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चल सका जिसके उपरांत परिजन ने चोपन थाना पहुंचकर तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया जहां चोपन थाना की पुलिस ने शुक्रवार को अग्रीम कारवाई करते हुए संबंधित धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर खोजबीन की कार्रवाई में जुट गई।



