Sonbhadra News : ट्रैक्टर और कार की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
तियरा अस्पताल के पास ट्रैक्टर एवं अर्टिगा कार की टक्कर हो गई । घटना देर रात की बताई जा रही है । इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

sonbhadra
11:14 AM, April 22, 2025
अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)
रामगढ़ (सोनभद्र) । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तियरा अस्पताल के पास ट्रैक्टर एवं रामगढ़ की तरफ से आ रही अर्टिगा कार की टक्कर हो गई । घटना देर रात की बताई जा रही है । इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात तियरा अस्पताल के पास अनाज लदा हुआ ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक अर्टिगा गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चालक दीपक व उनके बगल बैठे दिलीप पुत्र इंद्र बहादुर सिंह निवासी कैथी थाना रॉबर्ट्सगंज की मौके पर ही मृत्यु हो गई । जबकि पिछली सीट पर बैठे प्रदीप पुत्र इंद्र बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल लोढ़ी में चल रहा है।
पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस में भिजवा दिया गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।