Sonbhadra News : त्योहार सिर पर और तालाब की स्थिति बद से बदतर, लोगों ने किया प्रदर्शन
चोपन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बिल्ली के मारकुंडी टोला खैरटिया में स्थित एकमात्र तालाब की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों की चिंताएं अभी से बढ़ने लगी है ।

sonbhadra
3:20 PM, September 6, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । चोपन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बिल्ली के मारकुंडी टोला खैरटिया में स्थित एकमात्र तालाब की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों की चिंताएं अभी से बढ़ने लगी है । दरअसल तालाब की न कभी साफ-सफाई हुई बल्कि नालियों का गंदा पानी इसी तालाब में जा रहा है। लोगों का कहना है कि कल से पित्र पक्ष शुरू हो रहा है । जिसके बाद नवरात्र और फिर छठ पूजा भी आने वाले कुछ दिनों में होगा । लोगों का कहना है कि तालाब में छठ पूजा सहित अन्य धार्मिक कार्य होते है। ऐसे में तालाब की जो दयनीय स्थिति बनी हुई है आखिर इस गंदगी में कैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे । इसी बातों को लेकर स्थानीय नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है । लोगों ने बताया कि इसके पूर्व भी तालाब के सिलसिले में उच्च अधिकारियों उन्होंने मांग है कि जल्द से जल्द तालाब की सफाई कराई जाये और नालियों का आने वाला गंदा पानी तालाब में ना जाये इसकी व्यवस्था कराई जाये।