Sonbhadra News : पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार, भूत-प्रेत के चक्कर में हुई थी हत्या
मु0अ0सं0 75/25 धारा 105 BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामजतन गोड़ पुत्र राजमन गोड़ निवासी ग्राम खैराही, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

sonbhadra
5:56 PM, July 4, 2025
एस0 प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 75/25 धारा 105 BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामजतन गोड़ पुत्र राजमन गोड़ निवासी ग्राम खैराही, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया गया कि 3 जुलाई को मेरे व मेरे पिता के बीच भूत प्रेत की बात को लेकर विवाद हो गया था मेरी पत्नी को बच्चे नही हो रहे थे, जिसको लेकर मैं काफी परेशान था और उसी बात को लेकर मेरे पिता मुझे बार-बार ताना देते रहते थे, उन्होने मेरी पत्नी के ऊपर भूत-प्रेत करा दिया है जिससे मेरी पत्नि को लड़का नही पैदा हो रहा है इसी को लेकर हम लोगो में विवाद हुआ करता था इससे पूर्व में भी मेरे पिता ने मेरी पत्नी को मारकर हाथ तोड़ दिये थे । 3 जुलाई को फिर से मेरे पिता व मुझसे भूत प्रेत की बात को लेकर विवाद हुआ तब मैं गुस्से में आकर पास में रखी लकड़ी का कुन्दा उठाकर अपने पिता के सिर पर मार दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी और लकड़ी का कुन्दा घर के पास झाड़ी में फेंककर जंगल की तरफ भाग गया था। अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का कुन्दा बरामद किया गया।