Sonbhadra News : खेत में दूषित पानी की निकासी से किसान परेशान, विद्यालय प्रबंधन पर बीमारी फैलाने का आरोप
कोटा गांव के टोला पटिहवा स्थित एक खेत में अटल आवासीय विद्यालय से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी कराए जाने से स्थानीय रहवासी किसान नाराज है।

sonbhadra
5:18 PM, December 6, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । कोटा गांव के टोला पटिहवा स्थित एक खेत में अटल आवासीय विद्यालय से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी कराए जाने से स्थानीय रहवासी किसान नाराज है। खेती व फसल की कटाई आदि कार्यों में कठिनाइयां से परेशान किसान ने विद्यालय प्रबंधन पर मच्छर, बीमारी व दुर्गन्ध फैलाने का आरोप लगाया है।
जनपद सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटा के गुरमुरा स्थित मंडलीय स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय में जहां बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा प्रदान किया जाता है और सरकार द्वारा स्वच्छ स्वस्थ एवं सुंदर भारत मिशन के तहत देश प्रदेश में सभी को संदेश देकर जगरूपता अभियान चलाया जा रहा है ।वहीं विद्यालय के परिसर से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी विद्यालय के पीछे स्थित खेत में किए जाने से स्थानीय रहवासी किसान को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है । कोटा गांव के पटिहवा टोला की रहवासी प्रभावती व किसान मिट्ठू ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय से निकलने वाले गंदे व दूषित पानी की निकासी को विद्यालय के पीछे स्थित हमारे खेत में किए से आस– पास के रहवासी कीचड़,सड़न की दुर्गंध से परेशान है । धान की फसल खेत में लगा है लेकिन कीचड़ व दुर्गंध की वजह से हम अपने खेत की फसल को काट नहीं पा रहे है खेत में जाने पर हाथ पांव में फोड़े फुंसी हो जा रहा है । दुर्गंध व मच्छर से बीमारी फैलने का डर हमेश बना रह रहा है । विद्यालय प्रबंधन से खेत में गंदे पानी की निकासी बंद कराने की मांग की गई।
अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बी के मंडल ने बताया कि पानी की निकासी नाले में होती है ढाल की वजह से हो सकता है कुछ पानी खेत में चला गया होगा विद्यालय निर्माण प्रबंधन द्वारा हमें जिस व्यवस्था अनुसार विद्यालय व परिसर सौंपा गया है उसी अनुसार संचालित कराया जा रहा है । मामले की जांच व समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया जाएगा।



