Sonbhadra News : डीसीएम की टक्कर से बोलेरो चालक की इलाज के दौरान मौत
चोपन थाना के जवारीडा़ड क्षेत्र में हाईवे पर डीसीएम की टक्कर से बोलेरो चालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

sonbhadra
8:11 PM, December 6, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना के जवारीडा़ड क्षेत्र में हाईवे पर डीसीएम की टक्कर से बोलेरो चालक की इलाज के दौरान मृत्यू हो गई।
मिली जानकारी मुताबिक मृतक के पिता रामऔतार यादव निवासी डडीहरा थाना म्योरपूर ने चोपन थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की सुबह साढे पांच बजे मेरा लड़का 24 वर्षीय सतवन यादव अपने बोलेरो से वाराणसी से घर जा रहा था कि जवारीडाड़ क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर एक डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो को टक्कर मार दिया जिससे बोलेरो को चला रहे मेरा बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया, दुर्घटना के बाद आनन फानन में इलाज के लिए सतवन को रेणुकूट स्थित हिन्डालको अस्पताल ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।घटना के दौरान बोलेरो पर कुल तीन लोग सवार थे जिसमें बोलेरो चालक सतवन की मौत हो गई और बाकी दो लोग सुरक्षित है।
इस संबंध में थाना प्रभारी चोपनकुमुद शेखर ने बताया कि पिता रामआौतार की तहरीर पर डीसीएम चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, डीसीएम को पकड़ लिया गया है। मृतक सतवन के शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।



