Sonbhadra News : 24 घंटे के अंदर किसानों का लगाएं ट्रांसफार्मर, वर्ना अंजाम भुगतने को तैयार रहें जिम्मेदार - सदर विधायक
किसानों द्वारा लगातार उठाया जा रहे बिजली के मुद्दे को लेकर आज सदर विधायक भूपेश चौबे अचानक छपका पावर हाउस आ धमके। पॉवर हॉउस के निरीक्षण के दौरान रिपेयरिंग रजिस्टर में मिली लापरवाही पर सदर विधायक भड़क...

sonbhadra
9:47 PM, August 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
O जेई सहित अन्य कर्मचारियों को लगाई फटकार
O रिपेयरिंग रजिस्टर में मिली लापरवाही पर जताई नाराजगी
सोनभद्र । किसानों द्वारा लगातार उठाया जा रहे बिजली के मुद्दे को लेकर आज सदर विधायक भूपेश चौबे अचानक छपका पावर हाउस आ धमके। पॉवर हॉउस के निरीक्षण के दौरान रिपेयरिंग रजिस्टर में मिली लापरवाही पर सदर विधायक भड़क उठे और जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई साथ ही हिदायत दिया कि यदि 24 घंटे के अंदर किसानों का ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि "किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं पर तत्काल विभाग द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा था जिस पर मिल रही शिकायतों के अनुसार आज निरीक्षण किया गया मौके पर काफी लापरवाही पाई गई। मौके पर मौजूद जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया है कि किसानों व ग्रामीणों के संबंधित शिकायत ट्रांसफार्मर के आते हैं तो तत्काल 24 घंटे के अंदर रिपेयरिंग करते हुए बदले जाएं अन्यथा अंजाम भुगतने को संबंधित अधिकारी तैयार रहें।
वहीं सदर विधायक ने बताया कि योगी सरकार के नेतृत्व में किसानों व ग्रामीणों के लिए बिजली संबंधित तमाम योजनाएं चल रही है लेकिन निचले स्तर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौजूद ग्रामीण व किसानों की समस्या को तत्काल निस्तारण को संबंधितों को निर्देशित किया गया है इस तरह से लापरवाही दोबारा मिला तो अंजाम को भुगतने को तैयार रहे संबंधित बिजली विभाग अधिकारी निर्देशित किया गया है और उच्च स्तरीय अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जाएगी जिससे कि किसानों व आम जन ग्रामीणों को किसी प्रकार से बिजली व्यवस्था में कोई अशुद्धि उपलब्ध न हो पाए।
इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, विकास मिश्रा, गौरव शुक्ला, संतोष कुमार, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।