UP News : गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 11 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल, चालक सुरक्षित
गोंडा के पृथ्वी नाथ मंदिर दर्शन करने जा रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

gonda
2:24 PM, August 3, 2025
गोंडा के पृथ्वी नाथ मंदिर दर्शन करने जा रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक थाना मोतीगंज के सिहागांव के निवासी हैं । मारने वालों को 5 महिलायें और 6 पुरुष शामिल हैं । जबकि ड्राइवर की जान बच गई है ।
जानकारी के मुताबिक मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से बोलेरो से अयोध्या के पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए निकले 15 श्रद्धालुओं की गाड़ी इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन को तत्काल राहत देने का निर्देश दिया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। नहर में डूबे वाहन को क्रेन और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।