Sonbhadra news : थाना तहसील दिवस पर किसानों की विवादित भूमि का स्थली निस्तारण न होने से किसानों में आक्रोश
विभागीय अधिकारी मौके पर न जा कर किसानों से हस्ताक्षर करा कर मामले को ठण्डे बस्ते में डाल देते हैं।

sonbhadra
2:33 PM, August 4, 2025
राकेश चौबे
◆ चकबंदी विभाग के सम्बंधित अधिकारी विवादित भूमि के प्रति हुए निशक्रिय
मारकुंडी सोनभद्र । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा चकबंदी के दौरान किसानों की विवादित भूमि सम्बंधित दर्जनों किसानों का मामला थाना दिवस और तहसील दिवस पर निस्तारण हेतु चकबंदी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरिक्षण कर मामलों निस्तारण का आदेश मिलने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौके पर न जा कर किसानों से हस्ताक्षर करा कर मामले को ठण्डे बस्ते में डाल देते हैं। जिससे दो किसानों की विवादित भूमि का स्थानीय निरिक्षण न होने से मामला सुलझाने की जगह और भी विवादित हो गया है।
उक्त सम्बंध में चुलही गुप्ता, बलवंत यादव, दिनेश पनिका, साकिर मुहम्मद, दुलेश बैगा इत्यादि किसानों ने बताया कि थाना तहसील दिवस पर पढ़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण चकबंदी विभाग द्वारा गम्भीरता से न लेने के कारण गरीब किसानो में मायूसी छाया हुआ है। जब कि चकबंदी प्रक्रिया में विवादित भूमि का निस्तारण चकबंदी विभाग द्वारा किया जाना है। लेकिन निशक्रिय अधिकारियों द्वारा आवेदकों का हस्ताक्षर करा लिया जाता है और मौके पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। कोरम पूरा करने का नतीजा गरीबों की भूमि सरहंग दबंगों द्वारा जबर जोत कर कब्जा किया जा रहा है।
उक्त सम्बंध में क्षेत्रीय किसानों ने सम्बंधित विभागीय उच्चाधिकारियों समेत जिला अधिकारी से स्थलीय निरिक्षण कर उचित कार्यवाही कराने की मांग किया हैं।
उक्त सम्बंध में चकबंदी विभाग के लेखपाल प्रदीप कुमार से जानकारी चाही तो सेल फोन की घंटी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।