Sonbhadra news : निजी कंपनी द्वारा जमीन बिक्री के बनवाए जा रहे दबाव के विरोध में किसानों की बैठक संपन्न
निजी कंपनी द्वारा स्थानीय किसानों व भूस्वामियों की जमीन को बिक्री के लिए बिचौलिए के माध्यम से बनाए जा रहे दबाव के विरोध में सैकड़ो किसानों ने कोटा गांव के टोला भक्सीहवा में रविवार को की एक बैठक

sonbhadra
5:35 PM, September 7, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
★ निजी कंपनी को जमीन नहीं बेचेंगे कोटा के टोला भक्सीहवा के किसान
★ कोटा के भक्सीहवां में सैकड़ों किसानों की बैठक, बिचौलियों की धमकी का विरोध
डाला (सोनभद्र) निजी कंपनी द्वारा स्थानीय किसानों व भूस्वामियों की जमीन को बिक्री के लिए बिचौलिए के माध्यम से बनाए जा रहे दबाव के विरोध में सैकड़ो किसानों ने कोटा गांव के टोला भक्सीहवा में रविवार को एक बैठक आयोजित कर डाला में संचालित एक निजी कंपनी को जमीन बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक के दौरान किसान भू अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीनानाथ साहनी और युवा नेता दीपू शर्मा ने बताया कि डाला में संचालित एक निजी कंपनी के बिचौलिए किसानों को जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं। राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त एक कानूनगो को बिचौलिए के रूप में बार बार भेजा जा रहा है।
किसानों का आरोप है कि जमीन न बेचने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। बैठक में मौजूद सभी किसानों ने एकजुट होकर अपनी जमीन न बेचने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि धमकी मिलने पर वे कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे।
बैठक में केशव गोंड, रामविलास गोंड, रंगलाल गोंड, ओमकारनाथ यादव, सुखराज गोंड, श्यामलाल, आतिश चंद्रवंशी, संजय कुमार, अजय गोंड, रामशुभग गोंड, कल्लू यादव, प्रभु शंकर यादव, मुन्नीलाल केवट, कृष्णा यादव और सर्वदीन गोंड समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।