Sonbhadra Breaking News : महिला से सोने की चैन छीनकर भाग रहे व्यक्ति को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा
महिला से सोने की चैन छीनकर भाग रहे व्यक्ति को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा

sonbhadra
12:17 AM, September 10, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
■ थाना ओबरा अंतर्गत डिग्री कॉलेज से महिला से सोने की चैन छीन कर स्कूटी सवार फरार
■ बाइक सवारों ने दौड़ा कर सेक्टर 2 CO आवास मोड़ के स्कूटी चालक को पकड़ा
■ स्कूटी पुलिया में जाकर टकराई स्कूटी पर महिला पुरुष व एक बच्चा 2 वर्षीय मौजूद सभी सुरक्षित
■ मौके पर लोगों ने दिया प्रशासन को सूचना पुलिस पकड़ कर ले गई थाने
■ थाना ओबरा में बना चर्चा का विषय