Sonbhadra News : धान खरीद में कटौती बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान नौजवान संहर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
किसाना नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में किसानों और नौजवानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान मोर्चा ने हाल ही में आए..

sonbhadra
8:36 AM, November 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । किसाना नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में किसानों और नौजवानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान मोर्चा ने हाल ही में आए मोंथा तूफान से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द करने की मांग की।
इस दौरान मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि "किसानों को समय पर डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। मोर्चा ने मांग की कि जिस प्रकार खाद के पैकेट का वजन घटाकर 45 किलो कर दिया गया है, उसी प्रकार किसानों के धान की खरीद में भी 100 कुंतल को 90 कुंतल माना जाए, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिलर धान खरीद में 5% की कटौती कर रहे हैं, जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खराब हुई फसलों का मुआवजा तुरंत दिया जाए और किसानों का ऋण माफ किया जाए। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर पर सभी किसानों की फसलों की खरीद सुनिश्चित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक अन्नदाता खुशहाल नहीं होगा, देश बदहाल रहेगा।"
इस दौरान सर्वेश तिवारी, अतुल चौबे, ऋषब चौबे, दिनेश चेरो, शत्रुघ्न बिन्द, बिजय बिन्द, संजय बियार, विजय बिन्द, आशीष मौर्या, रामयस खरवार, सुजीत विश्वकर्मा, भोलू गुप्ता, आकाश मोदनवाल, रोहित सोनकर, आनन्द चौबे, विजय पटेल, विक्की पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



