Sonbhadra News : जनपद न्यूज Live की खबर ने खोये एक बच्चे को मां से मिलवाने में की मदद
जनपद न्यूज live की खबर ने एक मासूम बच्चे को उसकी माँ से मिलवाने में मदद की है। जनपद न्यूज live की खबर पढ़कर लोगों ने संवाददाता से संपर्क किया और फिर पुलिस ने बीती रात बच्चे को माँ को सुपुर्द कर दिया।

sonbhadra
9:36 AM, January 10, 2026
एम. शर्मा/आनंद चौबे (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । जनपद न्यूज live की खबर ने एक मासूम बच्चे को उसकी माँ से मिलवाने में मदद की है। जनपद न्यूज live की खबर पढ़कर लोगों ने संवाद दाता से संपर्क किया और आखिरकार पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए बीती रात बच्चे को मां को सुपुर्द कर दिया।
दरअसल थाना चोपन क्षेत्र के सलाईबनवा रेलवे स्टेशन के रहने वाले रामनिवास का 6 वर्षीय बालक सचिन कुमार बुधवार की सुबह में घर से बाहर निकला लेकिन काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और खोजबीन करने में जुट गए लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चल सका । जिसके बाद परिजन थक हार कर चोपन थाना पहुंचकर तहरीर के माध्यम से घटना के बारे में अवगत कराया । जहां चोपन थाना की पुलिस ने शुक्रवार को अग्रीम कारवाई करते हुए संबंधित धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। जिसको लेकर जनपद न्यूज़ live ने सबसे पहले खबर को प्रकाशित किया । जिसका असर देखने को मिला। विंढमगंज थाना से सटे कुछ ही दूरी पर झारखंड बॉर्डर के बिलासपुर स्टैंड पर एक बच्चे के पाए जाने की खबर स्थानीय लोगों को मिली थी, पर बच्चा अपना नाम पता परिचय ठीक से नहीं बता पा रहा था, लोग बच्चे व परिजन की पहचान करने के प्रयास में जुटे हुए थे कि इसी बीच शुक्रवार को जनपद न्यूज़ live में प्रकाशित खबर ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी और स्थानीय लोग ने रिपोर्टर से मोबाइल द्वारा संपर्क किया और रिपोर्टर की मदद से बच्चे की मां सरोज यादव के मोबाइल पर फोटो वीडियो पहुंचाया गया । मां ने अपने खोए हुए बेटे की तस्वीर देखते ही पहचान लिया । माँ ने बताया कि यह मेरा ही खोया हुआ बेटा सचिन है । जिसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है । देर रात पुलिस सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए मास्टर सचिन को उसके मां को सुपुर्द कर दिया। मां द्वारा बच्चे से पूछने पर बताया गया कि वह बस में बैठकर विंढमगंज चला गया था।
बच्चे को पाकर मां की आँखें छलक गयी उन्होंने पुलिस व जनपद न्यूज live को धन्यवाद ज्ञापित किया।



