Sonbhadra News : विजली तार की चपेट में आने से खेत की निगरानी कर रहे किसान की मौत, कोहराम
विजली विभाग की लापरवाही का मामला कई बार सामने आने के बाद भी विभाग गलतियों को सुधारने के बजाय मौन वनी रहती है

सोनभद्र
7:19 PM, October 31, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोरपा में दोपहर के बाद अपने धान की खेत की निगरानी करने निकले धोरपा ग्राम पंचायत के बिछियहवामर टोला निवासी लाल मुनि यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तपसी यादव के खेत में गिर 11000 बिजली की तार के चपेट में आने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन ने शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
वही मौके पर पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप गुप्ता ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में अमवार फीडर से बिजली की आपूर्ति बहाल की जाती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण आज हमारे ग्राम पंचायत निवासी लाल मुनि यादव की मौत 11000 बिजली के गिरे तार की चपेट में आने से हो गई, इनके पीछे उनकी पत्नी व पुत्र प्रिंस कुमार 12 वर्ष, मुलायम कुमार 17 वर्ष, आनंद कुमार 8 वर्ष की परवरिश पर कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि इलाके में फैले हुए बिजली के तार पूरी तरह से जीर्णशीर्ण अवस्था में हो गई है।
इसके बाबत कई बार बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया है परंतु आज तक बिजली के तार की मरम्मत या नवीनीकरण नहीं किया जाना घोर लापरवाही है। बिजली विभाग मृतक के आश्रितों को परिवेश करने के लिए समुचित मुआवजा दे ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
वही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौजूद लोग बिजली विभाग के संबंध अधिकारियों को कोस रहे थे।



