Sonbhadra News : किसान नेता लालजी तिवारी की पत्नी का निधन
घोरावल तहसील क्षेत्र के ओदार गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा और किसान नेता लालजी तिवारी की पत्नी 75 वर्षीय विमला देवी का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

sonbhadra
6:07 PM, September 17, 2025
सोनभद्र । घोरावल तहसील क्षेत्र के ओदार गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा और किसान नेता लालजी तिवारी की पत्नी 75 वर्षीय विमला देवी का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थी। वाराणसी के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में बुधवार की शाम चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपनी पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके ओदार गांव स्थित घर पर लोगों को भीड़ जुटने लगी। वाराणसी में मृत्यु के बाद उनके शव को ओदार गांव लाया गया। गांव पर स्थित सभी लोगों के दर्शन करने के बाद दाह संस्कार के लिए उन्हें वाराणसी के मणिकर्णिका घाट ले जाया गया। मुखाग्नि उनके पति लालजी तिवारी ने दी।