Shahjahanpur news : खुटार में कबाड़ खरीदने वाले बीते करीब दस वर्षों में बन गए करोड़पति
खुटार नगर में दर्जनों कबाड़ के व्यापारी हैं जिनमें कुछ व्यापारी ट्रेक्टर और कंबाइन भी खरीद रहे हैं और भी कई अच्छे अच्छे सामान कबाड़ी बेंच भी रहे हैं

shahjahanpur
8:30 PM, September 17, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
__जगह जगह प्लाट,गोदामों में करोड़ों का जमा है कबाड़
__सूत्रों की मानें तो फाइनेंस की कंबाईनें और ट्रेक्टर भी जा रहे काटे
__न कोई जांच,न कोई जेनून टेक्स और न देख रहा प्रशासन कि कबाड़ों पर बिक तो नहीं रहा चोरी का सामान
खुटार शाहजहांपुर। खुटार नगर में दर्जनों कबाड़ के व्यापारी हैं जिनमें कुछ व्यापारी ट्रेक्टर और कंबाइन भी खरीद रहे हैं और भी कई अच्छे अच्छे सामान कबाड़ी बेंच भी रहे हैं कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों ने काफी आर्थिक उन्नति भी की है बीते दशक में करोड़ों की संपति के मालिक भी बन गए हैं ईमानदारी से एक दुकान में बैठकर कोई बड़ा बिजनेश किए बिना इतने कम समय करोड़ों की संपति बनाना बड़ा ही मुश्किल काम बताया जा रहा है कुछ कबाड़ी तो जनरेटर बनाकर भी बेंच रहे हैं जो सीधे तौर पर उन कंपनियों को चैलेंज कर रहे हैं जो सरकार से अपने यंत्रों को बनाकर बेचने की अनुमति लेते हैं तथा क्रय विक्रय कर भी देते हैं
कुछ कबाड़ी सैकड़ों कंबाइनों को काट रहे बना रहे हैं चेंचिस इसकी इंजन उसका रजिस्ट्रेशन इसका सब काम चल रहा है। इस तरीके से एक दम इतनी कमाई भी बढ़ना मुनासिब समझा जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो जांच करने पर फाइनेंस वाले ट्रेक्टर व कंबाइन भी कबाड़ो पर काटे जाते मिल सकते हैं।
प्रशासन इन कबाड़ की दुकानों की सही से जांच नहीं करवा पा रहा है न ही जेनून कर भरवा पा रहा है और न ही यह देख पा रहा है कि कहीं कबाड़ों पर चोरी के वाहन तो नहीं काटे जा रहे हैं।