Sonbhadra News : रिटायर्ड हो रहे तीन शिक्षकों का बीआरसी पर हुआ विदाई समारोह
31 मार्च को रिटायर हो रहे तीन शिक्षकों का शुक्रवार को बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

विदाई समारोह में सम्मलित शिक्षक
sonbhadra
9:40 PM, March 28, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के 31 मार्च को रिटायर हो रहे तीन शिक्षकों का शुक्रवार को बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति मे विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) कोन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में सलिमुल्लाह खान
कम्पो विद्यालय बरवाखाड़,
रामअवध सिंह ,
कम्पो विद्यालय करईल
जब्बार अंसारी
प्राथमिक विद्यालय बगेसोती को फूल माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक के समस्त शिक्षकों ने रिटायर्ड हो रहे शिक्षकों का योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भावुक कर देने वाला और अविस्मरणीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, बीडीओ लोकेश मिश्र ने कहा कि शिक्षक समाज को संवारने का काम करता है। विभाग से भले ही रिटायर्ड हो रहे हो लेकिन समाज के लिए जिवन पर्यन्त मार्गदर्शन का काम करते रहते हैं। शिक्षक का काम ही ज्ञान देना है।
समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने अनुभव को भी साझा किए और जिनके योगदान को अन्य शिक्षकों ने सराहा । समारोह में कई भावुक क्षण देखने को मिले, जब शिक्षकों ने अपने वर्षों के अनुभव और छात्रों के साथ बिताए समय को याद किया। इस कार्यक्रम में विकास खंड कोन के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य व दिर्घायु होने की कामना किये।