Sonbhadra News : भारत की जीत पर फैंस ने मनाया जश्न, लगाए भारत माता की जय के नारे
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। जीत के बाद सोनभद्र में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। नगर के विभिन्न क्षेत्रों के अतरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग...

sonbhadra
11:58 PM, March 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। जीत के बाद सोनभद्र में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। नगर के विभिन्न क्षेत्रों के अतरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सड़कों पर आ गए। कहीं आतिशबाजी तो कहीं ढोल नगाड़ों के धुन पर लोग थिरकते नजर आए। लोग एक दूसरे को भारत की जीत की बधाई देते रहे।
क्रिकेट खिलाड़ियों ने इंडियन क्रिकेट टीम को दी बधाई -
आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने पर सोनभद्र के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई। इस अवसर पर खिलाड़ी पंकज ओझा ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक एवं शानदार क्रिकेट मैच की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर जहाँ तिरंगा लहराकर देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा किया।
इस दौरान पंकज ओझा, प्रदीप चौबे, अंशु चौबे, अखिलेश यादव, राघव, राहुल चौरसिया, सुनील सिंह, आयुष, राज, रोहित, सुभाष, धनंजय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।