Shahjahanpur news : रॉयल्टी जमा न करने वाले ईंट भट्टों पर प्रशासन का शिकंजा, तीन भट्टों पर सीधी कार्रवाई
बोर्ड बरेली की टीम के साथ कई ईंट भट्टों का निरीक्षण कर मौके पर कार्रवाई की गई।

shahjahanpur
9:44 PM, December 19, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर । जनपद में बिना रॉयल्टी संचालित हो रहे ईंट भट्टों के विरुद्ध प्रशासन ने सख़्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार के नेतृत्व में जिला खनन अधिकारी सत्येंद्र कटियार, तहसीलदार सदर एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली की टीम के साथ कई ईंट भट्टों का निरीक्षण कर मौके पर कार्रवाई की गई।निरीक्षण के दौरान कांट क्षेत्र के पृथ्वीपुर स्थित मां वैष्णो ईंट भट्टा उद्योग में 5000 से अधिक भरी हुई ईंटों को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कराया गया। भट्ठा संचालक द्वारा रॉयल्टी एवं प्रदूषण से संबंधित वैध अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने पर भट्ठे के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया, जो आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने तक जारी रहेगा।वहीं डूंगरपुर स्थित इंडिया ब्रिक फील्ड में भी लगभग 5000 से अधिक कच्ची ईंटों को नष्ट कराया गया। इसके अतिरिक्त खान ईंट उद्योग, डूंगरपुर में नए ईंट निर्माण की तैयारी पाई गई, जिस पर भट्ठे का कार्यालय सील कर दिया गया।कार्रवाई के दौरान अन्य ईंट भट्टों की भी जांच की गई, जहां संबंधित संचालकों को दो दिवस के भीतर रॉयल्टी जमा करने के सख़्त निर्देश दिए गए।अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि जनपद में 200 से अधिक ईंट भट्टे संचालित हैं, जिनमें से इस वर्ष अब तक 48 ईंट भट्टों को बंद किया जा चुका है। वर्तमान में 30 से 35 ईंट भट्टे ऐसे हैं जिनकी रॉयल्टी जमा नहीं है। यदि निर्धारित समयावधि में रॉयल्टी एवं आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए गए तो संबंधित भट्टों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।



