Sonbhadra News : बेची जमीन का पैसा हड़पने के लिए रच डाली लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा
खुद के साथ लूट की झूठी कहानी रचना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस की जांच में घटना झूठी पाए जाने पर युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुट गयी है। पुलिस के मुताबिक घरवालों द्वारा बेची जमीन का पैसा....
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह
sonbhadra
11:51 AM, January 14, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । खुद के साथ लूट की झूठी कहानी रचना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस की जांच में घटना झूठी पाए जाने पर युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुट गयी है। पुलिस के मुताबिक घरवालों द्वारा बेची जमीन का पैसा हड़पने के लिए युवक ने यह झूठी अफवाह फैलाई थी।
ये था पूरा प्रकरण -
बताते चचें कि सोमवार दोपहर रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के आमडीह निवासी अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी तमंचे के बल पर दो बदमाशों द्वारा 5.70 लाख रुपये लूट लेने की अफवाह फैलाई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गयी और हर एंगल से जांच में जुट गयी। इस दौरान एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी कालू सिंह, सीओ सीटी डॉ0 चारु द्विवेदी ने मौके पर पहुँच घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने किया खुलासा -
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर आमडीह निवासी अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी निवासी ने चौकी सुकृत पर सूचना दिया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से बैग में 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर पैसे जमा करने एचडीएफसी बैंक शाखा रॉबर्ट्सगंज जा रहा था कि हिन्दुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास 2 व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुए आए और चलती गाड़ी से ही कट्टा दिखाया और चलते चलते ही पेसो से भरा बैग लेकर भाग गए। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जाँच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और वादी से घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान अरविंद मौर्या टूट गया और लूट की झूठी अफवाह फैलाना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने अरविंद की निशानदेही पर ₹4.5 लाख (5.7 लाख ना होकर इतना ही पैसा था) बरामद कर लिया।
जमीन में पुरा हिस्सा न देने पर रची लूट की झूठी कहानी -
अरविंद ने बताया कि उसके यह झूटी घटना इसलिए बनाई क्योंकि उसे घर वालो ने ज़मीन में से पूरा हिसा नही दिया था, तो घर वालों द्वारा बेची गई जमीन के पैसे हड़पने के लिए लालचवश उसने यह झूटी लूट की योजना बना कर सूचना दी थी।