Sonbhadra news : म्योरपुर में बाघ आने का फर्जी वीडियो वायरल, लोगों में नाराजगी
सोशल मीडिया पर म्योरपुर क्षेत्र के हरहोरी और म्योरपुर संपर्क मार्ग के हवाई पट्टी के समीप बाघ के देखे जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

sonbhadra
12:28 PM, October 14, 2025
एस प्रसाद(संवाददाता)
म्योरपुर। सोशल मीडिया पर म्योरपुर क्षेत्र के हरहोरी और म्योरपुर संपर्क मार्ग के हवाई पट्टी के समीप बाघ के देखे जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में जंगल के सड़क किनारे एक बाघ एक गाय का शिकार कर सड़क के दूसरी ओर ले जाते हुए दिख रहा है, जिसे म्योरपुर क्षेत्र का बताकर साझा किया जा रहा है। लेकिन म्योरपुर रेंजर जबर सिंह यादव ने इस वीडियो को फर्जी बताया है।रेंजर के अनुसार, वायरल वीडियो एआई जनरेटेड विडियो है और इसे भ्रामक तरीके से म्योरपुर का बताकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी वीडियो या अफवाह पर ध्यान न दें और सत्यापन के बिना शेयर न करें।स्थानीय लोग क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान अहमद,हरे राम,मोनू जायसवाल ,धीरज केशरी ,सलीम, सलमान सहित तमाम ग्रामीणों में भी इस फर्जी वीडियो को लेकर नाराजगी देखी गई है। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के वीडियो से बेवजह डर का माहौल बनता है और क्षेत्र की छवि पर भी असर पड़ता है।म्योरपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इलाके में नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है और अब तक किसी बाघ की मौजूदगी के सबूत नहीं मिले हैं। यदि कहीं कोई वन्यजीव दिखता है तो तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।