Sonbhadra News : मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रा बनी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की फर्जी पोती, खुलासे के बाद FIR दर्ज
मेडिकल कॉलेज में बहुत कम खर्चे में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए भदोही की छात्रा ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया। छात्रा ने स्वयं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पोती बताते हुए आश्रित काफर्जी प्रमाण पत्र....

sonbhadra
7:05 AM, December 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सरकारी मेडिकल कॉलेज में बहुत कम खर्चे में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए भदोही की छात्रा ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया। छात्रा ने स्वयं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पोती बताते हुए आश्रित काफर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया और उसकी सहायता से छात्रा ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र में प्रवेश पा लिया, लेकिन प्रपत्र जांच समिति ने उसकी करतूत पकड़ ली। जिसके बाद छात्रा का प्रवेश निरस्त करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार सिंह ने उसके खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भदोही के गोपीगंज के जोगिनका गांव निवासी स्वास्तिका सिंह ने सत्र 2024-25 में एमबीबीएस में दाखिले के समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का प्रमाण पत्र लगाया था। मेडिकल काॅलेज प्रशासन इसे सत्यापन के लिए डीएम भदोही के पास भेजा। डीएम ने जब इसका सत्यापन करवाया तो पता चला कि वहां से प्रमाणपत्र जारी ही नहीं हुआ है। प्रबंधन ने इसे फर्जी प्रमाणपत्र का मामला मानते गत छह नवंबर को कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया था।
पुरे मामले पर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "तहरीर के आधार पर राॅबर्ट्सगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच के निर्देश दिए गए हैं, पुरे मामले की जाँच की जा रही है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।"



