भेड़ मालिक की निर्मम हत्या कर दो सौ भेड़ो की चोरी मामले में बिहार पुलिस में एक को किया गिरफ्तार
जंगल में दस दिन पूर्व भेड़ मालिक की निर्मम हत्या कर दो सौ भेड़ो की हुई चोरी के मामले में शुक्रवार को चोरी के 217 भेड़-बकरियो के साथ बिहार पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी

sonbhadra
8:43 PM, August 16, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) बिहार के कैमूर जिला के भभुआ क्षेत्र अन्तर्गत अधौरा थाना के जंगल में दस दिन पूर्व भेड़ मालिक की निर्मम हत्या कर दो सौ भेड़ो की हुई चोरी के मामले में शुक्रवार को चोरी के 217 भेड़-बकरियो के साथ बिहार पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।अधौरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरमल कुमार ने बताया कि 6 अगस्त 2025 को भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिहरा गाँव निवासी नारायन पाल पुत्र फेकन पाल की अधौरा थाना के जंगल में भेड़ चराने के दौरान उसकी निर्मम हत्या कर 200 भेड़ो की चोरी कर ली गई थी।उस मामले में 52 भेड़ो को बरामद कर लिया गया था और जिस पिकअप से भेड़ो की चोरी कर ले जाया गया था वे तीनो पिकअप को भी बरामद कर लिया गया है।चोपन थाना क्षेत्र के कजरहट के जंगल में पकड़े गये भेड़ बकरियो में से चोरी हुए भेड़ो में 140 भेड़ और बरामद कर लिया गया है।कैमूर जिला के ही चैनपुर व भगवानपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बकरियो को भी मौके पर मौजूद मालिक को सुपूर्द कर दिया गया।उन्होने बताया कि चोरी के 217 भेड़ बकरियो को चुराकर चोर पाँच की संख्या में थे जो चोपन-मार्कुण्डी में बेचने के लिए ले जा रहे थे,चोरो में चार फरार हो गये,जिसमें से एक को पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया चोर ने अपना नाम अबेज खान पुत्र सजब खान,निवासी रोरवाँ-कोन का रहने वाला बताया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि कजरहट के जंगल से भागने वाले चारो में सब उसके नाते-रिस्तेदार ही है।