Sonbhadra News : हवाई पट्टी म्योरपुर का विस्तारीकरण कार्य में आयेगी तेजी
म्योरपुर में विस्तारीकरण एअरपोर्ट का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी गौरव गोयल ने दुद्धी एसडीएम निखिल यादव के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान हो रहे निर्माण कार्य को देखा।

हवाई पट्टी म्योरपुर का निरीक्षण करते एसडीएम दुद्धी
sonbhadra
7:50 PM, May 8, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । गुरुवार को म्योरपुर में विस्तारीकरण एअरपोर्ट का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी गौरव गोयल ने दुद्धी एसडीएम निखिल यादव के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान हो रहे निर्माण कार्य को देखा। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने बताया कि काश्तकार जौहर हुसैन द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद निर्माण कार्य में स्थगन हटाने के बाद मौके का निरीक्षण किया गया है जिससे बाकी बचे हुए निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गौरव गोयल ने बताया कि रनवे के दोनों छोर की तरफ डेढ़ सौ मीटर खाली जगह चाहिए और बताया कि एयरपोर्ट के पास ही एक हजार स्क्वायर फीट में भवन का निर्माण भी किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि मयंक राजपूत,लेखपाल विमलेश श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।