Sonbhadra news : हर घर नल योजना कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर दिया धरना, पानी आपूर्ति बंद
विकास खंड नगवां में हर घर नल योजना के तहत पानी आपूर्ति एवं पंप आपरेटर में कार्यरत कर्मियों ने बकाया वेतन के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया

sonbhadra
5:00 PM, August 1, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी । विकास खंड नगवां में हर घर नल योजना के तहत पानी आपूर्ति एवं पंप आपरेटर में कार्यरत कर्मियों ने बकाया वेतन के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया और पुरे 48 ग्राम पंचायतों के करीब 284 गांवों में पानी आपूर्ति बंद कर दिया जिससे लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ा वहीं कर्मियों ने बताया कि जब तक मांग पुरी नहीं होती पानी आपूर्ति बंद रहेंगी।
विकास खंड नगवां में डब्ल्यू टि.पी. पंप हाउस तेनुडाही स्थिति पंप हाउस पर दर्जनों कि संख्या में उपस्थित होकर हर घर नल योजना के संविदा कर्मी दर्जनों कि संख्या में उपस्थित होकर पानी सप्लाई बंद कर धरना पर बैठ गये जिससे पुरे क्षेत्र में पानी कि सप्लाई बंद हो गई धरना में शामिल लक्षणदेव,अंगद ने बताया कि हम लोगों का मुख्य रूप से चार मांगे हैं जिसको पुरा किया तभी पानी सप्लाई चालू होगा। जिसमें 6 महिने का बकाया वेतन तुरंत दिया जाय,वेतन देने का समय निर्धारित किया जाय,तीन वर्ष से अधिक समय हो गया। जिसमें मौजूदा वेतन जो 8000 प्रतिमाह है उसमें वृद्धि किया जाय और कर्मियों को आईडी दिया जाय। अगर उपरोक्त मांग पुरा न किया गया तो हम सब कर्मी काम पर नहीं लौटेंगे। वहीं हिरालाल, बसंत ने कहा कि हम लोग अपने साधनों से पुरे क्षेत्र में पानी खोलने,क्षतिग्रस्त पाइप बनाना,पंप हाउस का देख रेख सहित कयी कार्य बराबर करते रहते हैं लेकिन 6 महिने से वेतन न मिलने से रोजी-रोटी कि समस्या आ गई। वहीं बच्चों कि फिस सहित कयी कार्य रूका हुआ है। संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में कहने पर बराबर टाल मटोल किया जा रहा है जिससे हम लोग धरना देने को बाध्य हुए।
इस मौके पर अजय, धनंजय,उदय, गोविंद, श्री राम, रमाशंकर, बाल्मीकि, अजीत,सनोज,हिरालाल, ईश्वर, बिन्दु गुप्ता सहित दर्जनों कि संख्या में कर्मी मौजूद रहे।