Sonbhadra News : केक काटकर धूमधाम से मनाया गया ईएमटी दिवस
मेडिकल कॉलेज परिसर में 108 एवं 102 नंबर एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने बुधवार को ईएमटी दिवस मनाया। कर्मियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया....

केक काटकर EMT दिवस मनाते डायल 108/102 के कर्मचारी....
sonbhadra
7:53 AM, April 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• GVK ईएमआरआई के हीरो हैं ईएमटी - आकाश गौरव तिवारी
सोनभद्र । मेडिकल कॉलेज परिसर में 108 एवं 102 नंबर एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने बुधवार को ईएमटी दिवस मनाया। कर्मियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया।
इस दौरान जिला प्रभारी प्रोग्राम मैनेजर आकाश गौरव तिवारी ने कहा कि "प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में ईएमटी ने यह सिद्ध किया है कि जिले की जनता के बीच चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। समय-समय पर संस्था द्वारा रिफ्रेशर ट्रेनिंग का आयोजन करके ईएमटी को कार्यशैली को निपुण किया जाता रहता है। उन्होंने ईएमटी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही कहा कि एंबुलेंस में प्री-हॉस्पिटल केयर ईएमटी की ओर से दी जाती है। ईएमटी को जीवीके ईएमआरआई का हीरो माना जाता है। उन्होंने कहा कि ईएमटी समाज में अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं। मुसीबत में फंसे लोगों के जीवन को राहत पहुंचाकर ईएमटी एक सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं।"
इस दौरान ईएमटी गोपाल वर्मा, विनय कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, रवि यादव, अंजली मौर्या, शिव शंकर मौर्य, पायलट सुभाष मौर्य, सुनील यादव, राजेश यादव, गुड्डू पाल, अरुण श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।