Sonbhadra News : रोजगार मेले का आयोजन 12 सितंबर को
जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 12 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से नेशनल निजी आई०टी०आई०, पुसौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में वृहद् रोजगार मेला का आयोजन किया गया है ।

sonbhadra
6:45 PM, September 6, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 12 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से नेशनल निजी आई०टी०आई०, पुसौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में वृहद् रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 27 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र, बजाज ऑटो लि०, औरंगाबाद, जोमैटो, वाराणसी, ब्लींगकिट स्टोर, एक्सीस बैंक, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, वी 5 ग्लोबल सर्विसेज प्रा० लि०, नोएडा, कलावती देवी शिक्षण संस्थान, सोनभद्र, सोनभद्र डिपो, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र में संविदा पर चालक की भर्ती, पेटीएम, वाराणसी, फ्लीप कार्ट, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, शिव शक्ति एग्रीटेक लि०, वाराणसी, एल०आई०सी०, राबर्ट्सगंज, डीसेट्स, फरीदाबाद, एमॉस स्कील ग्रुप, गुड़गॉव (हरियाणा), क्वैस कार्प, नोएडा, कैस्पर माईक्रो क्रेडिट, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, एस्सार मैन पॉवर, गुड़गाँव, हरियाणा, वज्र एल०ई०डी० सोल्यूशन्स प्रा० लि०, राबर्ट्सगंज, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रा०लि०, मधुपुर, सोनभद्र, एस० बी० आई० कार्ड, वाराणसी, विश्वनाथ इण्टरप्राईजेज (रॉयल इनफिल्ड), राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र, मीडलैण्ड माइक्रोफीन, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र, सिपेट, वाराणसी, महादेव हनुमत् सर्विसेज, वाराणसी, नेशनल सेक्योरिटी सर्विसेज, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र एवं सूद ऑटोमोबाईल्स राबर्ट्सगंज, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा नेशनल निजी आई०टी०आई०, पुसौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है, इस हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।