Sonbhadra News : रोजगार मेले का आयोजन, विभिन्न कंपनियों में 55 अभ्यर्थियों का चयन
जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा शम्भू नाथ निजी औद्योगिक प्रतिक्षण संस्थान परास पानी में परिसर में सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया ।

रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थी
sonbhadra
8:00 PM, April 17, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा शम्भू नाथ निजी औद्योगिक प्रतिक्षण संस्थान परास पानी में परिसर में गुरुवार को सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें मदरसन आटों टिव इलेस्ट्रेशन टेक्नोलॉजी नोएडा 19,वी5 ग्लोबल में 12,सीपीपीएल में 13, ओमकार गुड़ पुणे में 4 , यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस वाराणसी में 7 अभ्यर्थियों का कम्पनियों ने प्रतिभाग लेते हुए मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 55 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस दौरान शम्भूनाथ निजी औघोगिक प्रतिक्षण संस्थान के प्रबन्धक विपिन तिवारी एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, राकेश सिंह नीरज कुमार वर्मा सेवायोजन विभाग के सच्चिदानन्द, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रदीप कुमार सिंह, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।