Sonbhadra News : एंटी करप्शन के शिकंजे में बिजली विभाग के कर्मचारी, हाँथ में जैसे ही पकड़ी रिश्वत की रकम, टीम ने धर दबोचा
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को बिजली बिल कम कराने के मामले में तीस हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.......

रिश्वत लेते रंगेहाँथ गिरफ्तार बिजली विभाग के कर्मचारी......
sonbhadra
8:10 PM, December 2, 2025
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को बिजली बिल कम कराने के मामले में तीस हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
व्यापारी से बिजली बिल कम कराने ने नाम पर माँगा था तीस हजार रूपये घूस -
एंटी करप्शन मिर्जापुर के प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि "दुद्धी कस्बे में स्थित एक श्रृंगार स्टोर के संचालक नीरज कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजली विभाग के दो कर्मचारियों ने उनका बिजली का बिल अधिक बना दिया है और उसे कम करने के लिए घुस मांग रहे हैं। एंटी करप्शन की टीम ने इस मामले में अपना जाल बिछाया और श्रृंगार स्टोर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को घुस लेने के लिए बुलवाया। बिजली विभाग के दो कर्मचारी अपना रिश्वत लेने के लिए श्रृंगार स्टोर पर पहुंचे और रूपया ले रहे थे तभी एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को दुद्धी कोतवाली ले गयी। एंटी करप्शन मिर्जापुर प्रभारी ने बताया कि इस मामले में बिजली विभाग के जावेद अंसारी व अशोक कुमार भारती को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।"
ये रहे मौजूद -
इस गिरफ्तारी में एंटी करप्शन टीम में ट्रैप टीम प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया, निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, पतिराम यादव, मुख्य आरक्षी मुकेश सिंह, पुनीत कुमार सिंह, आरक्षी सूरज गुप्ता, मुरारी यादव, सचिन चौरसिया, पियूष कुमार सिंह, सर्वेश तिवारी, जितेंद्र यादव,विनोद यादव सहित अन्य शामिल रहे।



