Sonbhadra News : तालाब में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत, कोहराम
ग्राम पंचायत गिधिया के टोला अंजनिया निवासी विनय कुमार (8) पुत्र पवन कुमार गोंड की तालाब में डुबने से मौत हो गई, सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

sonbhadra
8:55 PM, July 19, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया के टोला अंजनिया निवासी विनय कुमार 8 वर्ष पुत्र पवन कुमार गोंड की तालाब में डुबने से मौत हो गई, सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार का दो जगह मकान है शुक्रवार की दोपहर में 8 वर्षीय बालक विनय कुमार घर से निकला की साम तक वापस नहीं लौटा परिवार वालों ने दुसरे घर पर जाने को लेकर उहापोह में थे।जब देर साम तक पता चला कि दुसरे घर पर गया ही नहीं है तो खोजबीन शुरू किया तो अंजनिया में स्थित एक तालाब में विनय कुमार का उतराया शव मिला।मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जिसकी सूचना देर सांय पुलिस को मिलते ही,कोन पुलिस शव को कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया।