Sonbhadra News : मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज़
गौरव नगर स्थित ईदगाह पर सोमवार को ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के लिए सैकड़ों की संख्या में नमाजियों से ईदगाह खचाखच भरी रहीं।

ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा करते मुस्लिम भाई
sonbhadra
5:56 PM, March 31, 2025
घनश्याम पाण्डेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । स्थानीय नगर के गौरव नगर स्थित ईदगाह पर सोमवार को ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के लिए सैकड़ों की संख्या में नमाजियों से ईदगाह खचाखच भरी रहीं। रमजानुल मुबारक मौके के बाद ईद उल फितर की अपना अलग महत्व देखते हुये सुबह से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ईद की नमाज पढ़ने की तैयारियों में जुट गये वहीं सुबह 8 : 45 बजे ईद की नमाज अदा की गयी। नमाज पढ़ने से पहले जामा मस्जिद के पेश ईमाम परवेज आलम क़िब्ला ने ईदगाह पर तकरीरों में रमजान के पवित्र महीने की अहमियत बताई गई। वहीं चेयरमैन उस्मान अली ने सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है यहां हमेशा मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा। बाद नमाजे ईद लोगों ने अपने खुदा की बंदकरीम से गुनाहों की तौबा करने के साथ अल्लाह के रास्ते पर चलने की ताकत देने की और मुल्क की सलामती के लिये अमन-चैन की दुआ मांगी गई। वही अंजुमन सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ ने सभी लोगों को आपसी भाईचारे सौहार्द के प्रतीक ईद की बधाईयां देते हुए चोपन प्रशासन, पत्रकार बन्धुओं व नगर पंचायत के कर्मचारियों को ईदगाह की सफाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद, पूर्व मध्य रेलवे मण्डल यातायात प्रबंधक तौसिफुल्लाह, नायब सदर नाजिम खान,हाजी मुख्तार अहमद,हाजी वकील अहमद,डां मुन्ना,रियाज अहमद,सभासद सलीम कुरैशी,चिराग अली, रिजवान अहमद ,एजाज अंसारी,अतहर कुरैशी,हनीफ खान,सराफत अली,भाईजान, मोजिब आलम सहित मिडिया बन्धु व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वही सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स चाक चौबंद नजर आये।