Sonbhadra news : उल्टी दस्त पिड़ित महिला की मौत से जिला अस्पताल आया हरकत में
मनीषा देवी का की मृत्यु के पश्चात जिला चिकित्सालय के संज्ञान में आते हुए तत्काल स्वास्थ्य टीम द्वारा पिड़ितो को दवा घोल वितरण किया।

sonbhadra
5:49 PM, November 2, 2025
राकेश चौबे
★ सलखन देवरिया टोला में स्वास्थ्य टीम द्वारा कैम्प लगाकर दवा वितरण कर दवा का किया छिड़काव
मारकुंडी सोनभद्र । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन देवरिया टोला में उल्टी दस्त से शनिवार को महिला मनीषा देवी का की मृत्यु के पश्चात जिला चिकित्सालय के संज्ञान में आते हुए तत्काल स्वास्थ्य टीम द्वारा पिड़ितो को दवा घोल वितरण किया। इसी क्रम में रविवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन की टीम द्वारा देवरिया टोला में प्रदूषित जगहों पर दवा का छिड़काव किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप से राकेश सिंह राणा फार्मासिस्ट, मनीष कुमार एल टी सितारा देवी, कालिंद आशा, निर्मला आशा, राजेश कुमार सफाई कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।



