Sonbhadra news : बैंक में तकनीकी खराबी से रात में सायरन बजने से मचा हड़कंप, मौके पहुची पुलिस
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग मारकुंडी मे शुक्रवार की देर रात इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी मे अचानक बैंक का सायरन बज गया।

sonbhadra
1:54 PM, October 18, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग मारकुंडी मे शुक्रवार की देर रात इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी मे अचानक बैंक का सायरन बज गया। इस दौरान स्थानीय लोगो मे अफरा तफरी मच गयी। कुछ लोगो ने बैंक मे चोर होने की अफवाह उड़ा दी। सूचना के बाद महज दो मिनट के अंदर रात्री गश्त पर मारकुंडी क्षेत्र मे ही मौजूद प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, गुरमा चौकी प्रभारी योगेन्द्र पांडेय एंव पीआरपी 112 तत्काल बैंक छत पर चढ़कर घेराबंदी कर दी, इस दौरान बैक के सभी खिड़की ताले चेक किया गया तो सभी ठीक पाया गया, बैंक के असिस्टेंट मैनेजर एंव बैंक के कर्मचारीयो को बुलाकर बैंक का ताला खोलवाकर चेक किया तो मात्र तकनीकी फाल्ट से महज सायरन बजना पाया तब पुलिस एंव बैंक के कर्मचारियो ने राहत की सांस ली।