Sonbhadra News : दुद्धी वासियों ने होली के महापर्व को बड़े उत्साह और पारंपरिक तरीके से मनाया
कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को होली का त्योहार बड़े उत्साह और पारंपरिक तरीके से मनाया गया ।

sonbhadra
8:54 PM, March 15, 2025
रमेश यादव (सोनभद्र)
दुद्धी (सोनभद्र) । कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को होली का त्योहार बड़े उत्साह और पारंपरिक तरीके से मनाया गया । कस्बे के विभिन्न गली-मोहल्ले और चौराहों पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग एक दूसरे को रंग लगाते देखे गए। लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। संकटमोचन मंदिर, अमवार मोड काली मंदिर चौराहा, विष्णु मंदिर, रामनगर शिवमंदिर आदि स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग नाचते झूमते रहे। कुछ युवाओं द्वारा कपड़ा फाड़ होली भी खेली गई।
इससे पूर्व बृहस्पतिवार की देर रात्रि मां काली मंदिर के समीप होलिका दहन स्थल पर होलिका दहन का कार्यक्रम हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य आयोजित की गई ।जहां काफी संख्या में नगरवासियों ने जलते होलिका के फेरे लेकर अपने और अपने घर परिवार की मंगलकामना की ।जिसके बाद अगले दिन धूल उड़ाने की परंपरा के साथ होली खेलने की शुरुआत की ।सुबह से दोपहर तक लोगों ने जमकर रंगों की होली खेली ।जिसके बाद शाम के समय अपने परिजनों रिश्तेदारों मित्रों के यहां पहुंचकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।,इस बीच, दोपहर 2 बजे मुस्लिम बंधुओं द्वारा रजा जामा मस्जिद में जुमे की नमाज सकुशल अदा की गई ।होली और जुमे को देखते हुए पुलिस के जवान हर गली चौराहे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रबंध किए गए ।
होली के इस त्योहार में लोगों ने अपने मतभेदों को भूलकर एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियों का आनंद लिया।
होली का त्योहार लोगों को एकजुट करने और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।वहीं होली के पूर्व बृहस्पतिवार की शाम साढ़े 4 बजे गाजे बाजे के साथ होली की हुड़दंग भरी बारात नगर में निकाली गई।
बारात में लोगों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने और ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते गाते हुड़दंग भरी बारात का हिस्सा बने ।इस दौरान लोगों ने बारात में जमकर अमीर गुलाल उड़ाए साथ ही आतिशबाजी की। वार्ड नंबर 5 से निकाली गई उड़दंग भरी बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान शिव की भव्य झांकी रही , जो लोगों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बनी । साथ ही घोड़े पर दूल्हा भी सवार नजर आया ।लोगों ने हुड़दंग भरी बारात में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
जुलूस कस्बे के मेन मार्गों से होते हुए संकट मोचन मंदिर के रास्ते मां काली मंदिर तिराहा से बारात वापस संकटमोचन मंदिर के पास समाप्त हुई। लोगों ने हुड़दंग बारात में भाग लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह अपने सहयोगियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे ।इस मौके पर सुमित सोनी गोपाल गुप्ता,भोला सोनी सुर्यनारायण सहित काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
होली का त्योहार रंगों का त्योहार है और यह हुड़दंग भरी बारात इसकी शुरुआत का एक बड़ा हिस्सा रहा ।