Sonbhadra News : ड्रग इंस्पेक्टर में किया जीवन फार्मा मेडिकल पर छापेमारी, क्रय-विक्रय पर लगाई रोक
जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश के क्रम में औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने नगर के धर्मशाला चौक के पास स्थित जीवन फार्मा मेडिकल पर नशीली दवाईओं की जांच के सम्बन्ध छापेमारी की। छापेमारी के....

जीवन फार्मा मेडिकल पर छापेमारी करते ड्रग इंस्पेक्टर राजेश गुप्ता....
sonbhadra
7:03 PM, January 7, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश के क्रम में औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने नगर के धर्मशाला चौक के पास स्थित जीवन फार्मा मेडिकल पर नशीली दवाईओं की जांच के सम्बन्ध छापेमारी की। छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक के मांगने पर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा दवाईओं के क्रय-विक्रय रजिस्टर नहीं दिखा सके, जिस पर जीवन फार्मा मेडिकल पर औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत क्रय विक्रय पर अगले आदेश तक रोक लगायी दी है। वहीं निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने दुकान में संदिग्ध मिली दो दवाओं का नमूना लेते हुए उन्हें क्वालिटी की जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा दिया।
इस दौरान औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि "शिकायत के आधार पर आज जीवन फार्मा मेडिकल पर छापेमारी की गई, इस दौरान संचालक द्वारा क्रय-विक्रय रजिस्टर नहीं दिखाया गया, जिस पर स्टोर संचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई है साथ ही संदिग्ध प्रतीत हो रही दो दवाओं का नमूना लेकर क्वालिटी जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित करते हुए बताया कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के एविल वायल के साथ अन्य नशीली दवाईओं की विक्री पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।"



