Sonbhadra news : बाइक की चपेट में आने से महिला सहित चालक गम्भीर रुप से घायल
बाइक सवार की चपेट में आने से महिला सहित बाइक चालक विजय चौहान 17 वर्ष पुत्र रामदुलारे चौहान निवासी सलखन टोला देवरिया महिला सहित चालक दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गये।

sonbhadra
12:35 AM, November 17, 2025
राकेश चौबे
- गुरमा पुलिस चौकी द्वारा घायलों को एम्बुलेंस से भेजा जिला चिकित्सालय
मारकुंडी सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित ओबरी सिंह ढाबा के समीप रविवार साय सड़क पार कर रही महिला नाजरीन 32 वर्ष पत्नी टोफीक अली निवासी मारकुंडी ओबरी जो तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार की चपेट में आने से महिला सहित बाइक चालक विजय चौहान 17 वर्ष पुत्र रामदुलारे चौहान निवासी सलखन टोला देवरिया महिला सहित चालक दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिसकी जानकारी गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय को होने पर अपने दलबल के साथ दोनों घायलो को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।



