Sonbhadra News : आखिर खनन व्यापारी को कहां से मिली हिम्मत कि बंद के सरकारी आदेश को भी नकार दिया
खनन हादसे के बाद राज्यमंत्री संजीव गोंड का जो बयान आया है वह बेहद चौकाने वाले हैं। मंत्री ने बताया कि क्रेशर एसोसिएशन को लिखित सूचना दी गयी थी कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर खदानों में कार्य बंद रहेगा।

sonbhadra
9:14 PM, November 16, 2025
सोनभद्र । खनन हादसे के बाद राज्यमंत्री संजीव गोंड का जो बयान आया है वह बेहद चौकाने वाले हैं। मंत्री ने बताया कि क्रेशर एसोसिएशन को लिखित सूचना दी गयी थी कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी खदानों में कार्य बन्द रहेगा। मगर कृष्णा माइनिंग वर्क्स द्वारा जिस तरह से आदेश को दरकिनार कर खनन कार्य को जारी रखा वह निश्चित तौर पर बिना विभागीय मिलीभगत व अधिकारियों के शह के करना संभव ही नहीं। बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से काम कराना और फिर बिना मानक व नियम के मजदूरों को मौत के मुँह में ढकेल देना यह स्पष्ट करता है कि खदान मालिक अपने फायदे को लेकर कुछ भी करने को तैयार है। क्योंकि वह इस खेल में अकेला नहीं बल्कि वह तो मोहरा मात्र है पर्दे के पीछे तो कोई और है। जिसकी जांच करने पर भी नाम नहीं आने वाला।
जिस तरह से पुलिस ने खनन हादसे मामले में दो लोगों के खिलाफ ओबरा थाने में मुकदमा दर्ज किया है, जांच करने पर यह भी साफ हो जायेगा कि हादसे वाले दिन विस्फोटक की सप्लाई हुई थी कि नहीं? और फिर यदि विस्फोटक की सप्लाई हुई है तो किसके आदेश पर हुआ। क्या विस्फोटक की सप्लाई किसी खदान मालिक के कहने मात्र से हो सकती है? यदि नहीं तो इस दिशा में भी प्रशासन को जांच करने की आवश्यकता है।
बहरहाल प्रशासन को इस हादसे की जांच को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की ओर सोचने की जरूरत है ताकि दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।



