Sonbhadra News :जन्मदिन पर कैंसर पीड़ित के लिए किया रक्तदान, अधिवक्ता पुत्र ने पेश कि मिशाल !
जन्मदिन पर कैंसर पीड़ित को किया रक्तदान, अधिवक्ता पुत्र ने पेश कि मिशाल

वाराणसी में रक्तदान करता अधिवक्ता पुत्र अनुपम प्रभात
sonbhadra
12:49 PM, January 16, 2026
जन्मदिन पर कैंसर पीड़ित को किया रक्तदान, अधिवक्ता पुत्र ने पेश कि मिशाल
दुद्धी, सोनभद्र। रक्तदान महादान की तर्ज पर अधिवक्ता पुत्र ने कैंसर पीड़ित के लिए रक्तदान कर एक मिशाल पेश किया हैं।कल देशभर में धूम-धाम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का 70 वां जन्मदिन मनाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए सोनभद्र बसपा के पूर्व जिलासचिव एंव पूर्व प्रभारी दुद्धी विधान सभा वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव के पुत्र अनुपम प्रभात ने कैंसर पीडितों के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणासी मे किया रक्त दान किया। यह रक्तदान बिहार निवासी रक्त कैंसर पीड़ित बृजगोपाल सिह के लिए उपयोगी साबित हुआ।वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने बताया कि कल देशभर में बहन मायावती का जन्मदिन धूम धाम के साथ मनाया गया, उसी क्रम में मेरा पुत्र अनुपम प्रभात ने वाराणसी में कैंसर पीड़ितों के रक्तदान कर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाया।



