Sonbhadra News : डॉक्टर ने लगाया मौत का इंजेक्शन, घर का बुझा चिराग, परिजनों ने अस्पताल पर जमकर काटा बवाल
आज कोन थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ने एक 12 बर्षीय बच्चे को मौत का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.....

sonbhadra
2:32 PM, August 6, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
• पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत कराया
• घर के एकलौता पुत्र था वेदान्त
कोन । आज कोन थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ने एक 12 बर्षीय बच्चे को मौत का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
स्थानीय कस्बे में संचालित एक निजी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने आये डोमा निवासी वेदांत पाठक (12वर्ष) पुत्र गुड्डू पाठक आया था, जहाँ डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया। घर जाते ही वेदांत की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के आक्रोशित परिजन व ग्रामीण बालक का शव लेकर निजी अस्पताल पहुंच डाक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही कोन थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन देते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। वहीं जानकरी पाकर मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने हॉस्पिटल को तत्काल सीज कर वहाँ भर्ती मरीजों को सरकारी हॉस्पिटलों में शिफ्ट करा दिया।
पुरे मामले पर सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "भारत हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित हो रहा था, जिसे तत्काल सीज कर दिया गया है और वहाँ भर्ती अन्य मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी चोपन भेजवा दिया गया है। क्षेत्र में अन्य अवैध हॉस्पिटलों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है।"