Sonbhadra News : हिण्डाल्को में 34वें श्री कृष्ण रूप सज्जा महोत्सव "बाल गोकुलम" का दिव्य आयोजन
रंगमंच व ललित कला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सोनभद्र रेणुकूट इकाई ने अपना 34वां श्री कृष्ण रूप सज्जा महोत्सव "बाल गोकुलम" का आयोजन हिंडालको प्रेक्षागृह में किया ।

sonbhadra
7:01 PM, August 27, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । रंगमंच व ललित कला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सोनभद्र रेणुकूट इकाई ने अपना 34वां श्री कृष्ण रूप सज्जा महोत्सव "बाल गोकुलम" का आयोजन हिंडालको प्रेक्षागृह में किया । प्रतियोगिता में 9 माह से ढाई वर्ष तथा ढाई से 4 वर्ष तक की आयु वर्गों में कुल 55 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हिंडालको परिवार के मुखिया समीर नायक ने श्री कृष्ण जी के प्रतिदर्श पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्मेल्टर प्लांट प्रमुख श्री जयेश पंवार जी, एल्युमिना प्लांट प्रमुख रोहित चौरसिया, ईआर प्रमुख अजय सिन्हा ने सपत्नीक माल्यार्पण व पूजन किया ।
पूजन में सहयोग उपाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, महामंत्री विपुल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्याम नारायण चौबे के द्वारा प्रस्तुत संस्था के घ्येय गीत से हुआ। संस्था का परिचय शेषनाथ मालवीय ने दिया। गीता सिंह व गीता मौर्या द्वारा निर्देशित नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे अपने माता-पिता के साथ श्री कृष्ण जी की रंग बिरंगी वेशभूषा के साथ मनमोहन रूप में प्रस्तुत हुए एवं प्रस्तुति देखकर प्रेक्षा गृह तालियो से गूंजता रहा।
निर्णायक मंडल में शामिल संगीता मेहता, ज्योति मिश्रा एवं जितेंद्र जौहर ने बच्चों के परिधान व उनकी अदाओं का कुशल मूल्यांकन करते हुए कनिष्ठ वर्ग में ध्रुव वार्ष्णेय, काशवी शुक्ला, भार्गवी गुप्ता को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा वरिष्ठ वर्ग में ने क्रमशः आरुष श्रीवास्तव, आंशिक शुक्ला, अविका शुक्ला, प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया ।
विशिष्ट अतिथि अजय सिन्हा, जयेश पंवार व रोहित चौरसिया ने अपने संबोधन में बच्चों में संस्कार को रोपित करने का अनुरोध किया एवं भविष्य में भी संस्कार भारती से ऐसे प्रेरणादाई कार्यक्रमों की अपेक्षा की और शुभकामनाए दीं।
कार्यक्रम के अंत में हिंडालको प्रबंधन मंडल एवं संस्था द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन शिप्रा उपाध्याय एवं अश्विनी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंनद सिंह, संजय कुंडिया, दिनेश उपाध्याय, मनोज सिंह, भुवन जोशी, राजीव सिंह, अनन्त अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, राजेंद्र कश्यप, संजीव सिंह, शेष मालवीय, हरिशंकर दूबे, मनीष माहेश्वरी, संजय जायसवाल एवं अन्य सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम का समापन राजेन्द्र शेखावत के धन्यवाद ज्ञापन एवं वंदे मातरम गीत के साथ हुआ।