Sonbhadra News : कुणाड़ी देवी धाम मंदिर पहुंचकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने की पूजा-अर्चना
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीडीओ शुक्रवार को श्री कुणाड़ी देवी धाम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर, मंदिर परिसर की स्थिति का जायजा भी लिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पुजारी से सीधा संवाद किया ।

कुणाड़ी देवी की आरती करते जिलाधिकारी बी0ए0 सिंह
sonbhadra
8:20 PM, April 25, 2025
रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
■ जिलाधिकारी ने मंदिर के पूजारी से सीधा संवाद कर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में ली जानकारी
■ चर्चा के मुताबिक शिल्पी कुणाड़ी सोन नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने या सकते हैं सीएम
जुगैल (सोनभद्र) । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज सुदूर क्षेत्र के कुणाड़ी गांव में स्थित श्री कुणाड़ी देवी धाम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर, मंदिर परिसर की स्थिति का जायजा भी लिये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मंदिर परिसर में देख लोग पुजारी के साथ ही उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की, इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के पूजारी से सीधा संवाद कर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा भी मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
चर्चा है कि शिल्पी कुणाड़ी सोन नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं । जिलाधिकारी के साथ अधिकारियों का यह क्षेत्रीय दौरा उसी के मद्देनजर है । आपको बतादें कि मध्यप्रदेश से घोरावल को जोड़ने वाला यह पुल काफी महत्वपूर्ण है और पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल सहित मंत्री संजीव गोंड़ पुल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आमंत्रण दे चुके हैं । मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि वे अवश्य आएंगे । सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री का दौरा कभी भी लग सकता है, जिसे देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है ।
दुरूह क्षेत्र में पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे योगी
यदि मुख्यमंत्री जुगैल क्षेत्र में आते हैं तो वे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो जुगैल जैसे जुरूह क्षेत्र में पहुंचेंगे, जहां कि आजादी के इतने वर्षों बाद अभी हाल ही के दिनों में मंत्री संजीव गोंड़ के काफी प्रयास के बाद मोबाइल नेटवर्क पहुंच सका ।