Sonbhadra News : जिलाधिकारी ने जगैल में जन चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या, पेड़ लगाने को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
शुक्रवार को जुगैल में जिलाधिकारी द्वारा जनचौपाल के माध्यम से लोगों की समस्या सुनी गयी। इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम लगाकर वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

sonbhadra
6:19 PM, December 12, 2025
रविंद्र नाथ पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र)। शुक्रवार को जुगैल में जिलाधिकारी द्वारा जनचौपाल के माध्यम से लोगों की समस्या सुनी गयी। इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम लगाकर वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ उपस्थित रहे।
जनचौपाल में जिलाधिकारी ने बताया कि जनचौपाल हम हर गांव में रखना चाह रहे हैं लेकिन मुख्य रूप से जुगैल गांव को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह गांव बहुत बड़ा है । इस गांव में 12 टोला हैं और इस गांव की आबादी लगभग 25 से 30000 हजार की है । साथ ही भौगोलिक दृष्टि से यह गांव चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है । हमारा उद्देश्य है, कि जनचौपाल में गांव के लोगों की समस्या सुनी जा सके । उन्होंने बताया कि चौपाल में हर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हैं ताकि जिसकी जो समस्या है उसका तत्काल निवारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने नाली, खड़ंजा, मनरेगा, आरसीसी रोड, चक डेम, शौचालय, राशन वितरण पर आंगनवाड़ी एवं सफाईकर्मी के बारे में जानकारी ली । जिलाधिकारी ने बताया कि रास्ते में बहुत से ऐसे शौचालय दिखे जिसमें किसी में छत नहीं है तो किसी में दरवाजा नहीं है, तो कहीं पानी नहीं है । उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए उसे तत्काल सही कराये जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पर्यावरण को लेकर लोगों से अपील की कि आप लोग अपने मेड पर या खेत के पास पेड़ अवश्य लगाए जिससे पर्यावरण दूषित होने ना पाए। उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क का मतलब है कि आप लोग हरा पेड़ हर जगह लगाऐ और पेड़ की कटान को रोके । गांव में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें । उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी गर्भवती महिलाओं के ऊपर ध्यान आकृष्ट किया और बोले कि सरकारी अस्पताल में जो गर्भवती महिला है कम से कम चार बार जाकर अपना चेकअप कारये जो सरकार द्वारा निशुल्क है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली । पूरे गांव में अभी तक जितने आवास बने हैं उसकी जांच कराया जाए जो अधूरे हैं उनको तत्काल बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिसका आवास नहीं बना है उसका घर के सामने फोटो खींचकर के उनको पात्रता के आधार उनका नाम उन्होंने जोड़ा जाए । वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा में जिसको काम ना मिल रहा हो उसको 100 दिन का काम जरूर दिया जाए जिससे उनको रोजगार मिले । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।



