Sonbhadra News : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सुलभ शौचालय का फीता काटकर किया लोकार्पण
जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में दूर-दराज से आने वाले फरियादियों और आम जनमानस की सुविधा हेतु नवनिर्मित सुलभ शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया ।

sonbhadra
10:01 PM, January 7, 2026
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में दूर-दराज से आने वाले फरियादियों और आम जनमानस की सुविधा हेतु नवनिर्मित सुलभ शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया । जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने कार्यों के लिए आते हैं। उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस आधुनिक सुलभ प्रसाधन का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी ने परिसर की स्वच्छता को सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को एक स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए। नियमित सफाई के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और पानी व रोशनी की समुचित व्यवस्था बनाये रखे। इस सार्वजनिक शौचालय मे एक दिव्यांग शौचालय, महिला शौचालय छ, दो बाथरूम, और पुरूष हेतु तीन शौचालय का निर्माण किया गया है । इस शौचालय का निर्माण ओ0एन0जी0सी0 के सी0एस0आर0 मद से अन स्टेबल एन0जी0ओ0 द्वारा कराया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव,एस0ओ0सी0 चकबन्दी श्री जगदीश कुमार, तहसीलदार सदर अमित सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, नाजिर कलेक्ट्रेट बाबूलाल, निर्माण सस्था के सचिन कुमार उपस्थित रहें।



