Sonbhadra News : जिलाधिकारी ने किया करमा किसान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी बी0एन0सिंह ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।खाद बीज की जानकारी हासिल किया।

sonbhadra
9:53 PM, July 8, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय विकास खण्ड के करमा किसान केंद्र का जिलाधिकारी बी0एन0सिंह ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।खाद बीज की जानकारी हासिल किया। खाद की बात पर सचिव धीरज तिवारी ने कहा कि डी ए पी खाद केन्द्र पर नदारत है केवल बीस बीस जीरो डाई थी वह भी नहीं है। कम्प्यूराईज्ड खाद दी जाती है।खाद का रैक लगा है अभी तक खाद गोदाम पर नहीं आयी है।
बता दें पिछले महीनों से डी ए पी खाद का करमा,पापी,केकराही सहित अन्य गोदामों पर खाद उपलब्ध नहीं है।जबकि किसान अपने खेतों में धान की रोपाई कर खाद के इंतजार में प्रतिदिन गोदामों का चक्कर लगाने में परेशान हो रहे हैं।