Sonbhadra News : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन तहसील भवन का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज निर्माणाधीन तहसील भवन ओबरा का औचक निरीक्षण किया ।

sonbhadra
6:38 PM, September 6, 2025
राहुल सिंह (संवाददाता)
◆ तहसील भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी
◆ निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री व ईंट की गुणवत्ता की करायी जाये जाॅच
ओबरा (सोनभद्र) । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज निर्माणाधीन तहसील भवन ओबरा का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील भवन के निर्माण हेतु प्रयोग की जा रही ईंट, बालू व सीमेंट की मिलावट की मात्रा को देखा, उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में प्रयोग की जा रही बालू व सीमेंट की मात्रा का सैम्पल लेकर लैब के माध्यम से जाॅच करायी जाये, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 जाॅच की कार्यवाही अपनी देख-रेख में सुनिश्चित करायें । इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तहसील के सभागार, उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, तहसीलदार न्यायालय कक्ष सहित तहसील के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि विभिन्न कक्षों के दीवारों पर सीलन दिखायी पड़ी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कान्ट्रैक्टर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि यदि दीवारों पर सीलन की समस्या समाप्त नहीं होती, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होंने उप जिलाधिकारी ओबरा को निर्देशित किया कि भवन निर्माण की निगरानी हेतु किसी कर्मचारी की तैनाती की जाये, जो प्रतिदिन भवन निर्माण की गुणवत्ता की निगरानी करें । इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर, सी0एण्ड डी0एस0 को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील भवन के निर्माण के गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिथिलिता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इस दौरान उन्होंने अधिशसी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील भवन के सामने की रोड का स्टीमेट तैयार किया जाये, स्टीमेट में सड़क के बगल इण्टरलाकिंग व नाली के निर्माण का कार्य भी लिया जाये, जिससे कि तहसील भवन के आस-पास आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें और जल भराव की समस्या भी न होनेे पायें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शैलेश ठाकुर, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 नूर आलम, प्रोजेक्ट मैनेजर सी0 एण्ड डी0एस0 रमेश चन्द्र मौर्या सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।