Sonbhadra News : जनपद स्तरीय विशाल दंगल का समापन
महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर उधम सिंह यादव ग्राम प्रधान के कुशल नेतृत्व में जिलास्तरीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया ।

दंगल में भाग लेते पहलवान
sonbhadra
7:01 PM, February 26, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
■ सर्वाधिक चार हजार की कुश्ती में जौनपुर के पहलवान ने मारी बाजी
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी स्थित मुख्य सोनपम्प नहर के बगल में प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रागंण में 26 फरवरी महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर उधम सिंह यादव ग्राम प्रधान के कुशल नेतृत्व में जिलास्तरीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें सोनभद्र समेत गाजीपुर, जौनपुर से आए दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया।
उक्त दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर से जंग बहादुर और सोनभद्र से श्यामू यादव ने चार हजार वाली कुश्ती जीतकर विजयी हुए। इस दंगल में एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपने दाव पेंच लगाकर अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन कर्ता उधम सिंह यादव ग्राम प्रधान मारकुंडी, समाजसेवी सूरज सिंह यादव, रेफरी छोटे लाल पनिका, रेफरी असलम, मारकुंडी के भूषण यादव पुजारी पहलवान, रामधनी यादव, राज कुमार यादव, बुल्लू यादव और उपस्थित अतिथियों ने सभी पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।